27 July 2024
कैसे विद्यार्थी भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं… दी गई जानकारी….राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर शंकरगढ़ व प्रतापपुर के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत 2047 अभियान विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
आयोजन राज्य शिक्षा

कैसे विद्यार्थी भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं… दी गई जानकारी….राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर शंकरगढ़ व प्रतापपुर के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत 2047 अभियान विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

अंबिकापुर. देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर. कृषि महाविद्यालय शंकरगढ़ एवं  कृषि महाविद्यालय  प्रतापपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर में विकसित भारत 2047 अभियान विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन 2 जनवरी को किया गया जो कि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के मुख्य अतिथ्य  में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.  इस अवसर पर महाविद्यालयों के अधिष्ठाता डॉ एस. के. सिन्हा, डॉ. जी.पी. पैंकरा एवम डॉ. पी. एस . राठिया  ने विकसित भारत  2047 के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दिया. अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने विकसित भारत 2047 को विस्तृत रूप से संबोधित किया एवं बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए उनके सोंच के लिए, उनके विचार के लिए कि हमारे सपनों का भारत कैसा हो, इन सभी बातों की विस्तृत रुप से  जानकारी दिया, और बताया कि कैसे विद्यार्थी भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं. साथ ही महाविद्यालयों के अधिकारियों ने भी अपना विचार रखा व विद्यार्थियों को विकसित भारत संकल्प 2047  में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम वाद विवाद, रंगोली,  चित्रकला, भाषण इत्यादि प्रतियोगिता हुए जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चर कर हिस्सा लिया व अपना विचार रखा.कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस. आर. दुबोलिया एवं कुमारी किरण तिग्गा ने किया . इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर से डॉ पी. के .भगत , डॉ के. एल. पैंकरा , डॉ रंजीत कुमार, डॉ. अरुण कुमार नायक , डॉ जहार सिंह, डॉ  आर्यमा भारती ,  विकास कुमार साहु ,श्री हरीश कुमार पांडेय , श्री अखिलेश कुमार लकडा़, श्री यमलेश निषाद,श्री वैभव जायसवाल एवं अन्य  अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे .कृषि महाविद्यालय प्रतापपुर से डॉ. सचिन जायसवाल, डॉ. रवि कुमार एवं डॉ. उमेश जायसवाल उपस्थित थे .कृषि महाविद्यालय शंकरगढ़ से श्रीमती शालिनी गुप्ता एवं नवदीप कुमार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे .साथ ही तीनों महाविद्यालय के छात्र  छात्राएं उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *