अंबिकापुर. लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम कुंडली धरापारा में बीते शनिवार के दोपहर कुरकुरे खाने को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया। डाट के डर से बड़े भाई ने घर के पास रत्नजोत पेड़ में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुन्नी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपूर्द किया। पुलीस से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह उम्र 10 वर्ष का अपने छोटे भाई के साथ कुरकुरे खाने को लेकर विवाद हुआ बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ भी मारा। छोटे भाई द्वारा माता-पिता से शिकायत किए जाने तथा डाट के डर से नाबालिक बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना उपरांत कुन्नी पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शाम होने के कारण रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। साथ ही मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
क्राइम
राज्य
विडम्बना
कुरकुरे खाने को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को मारा थप्पड़, बाद में डर से लगा ली फांसी… जाने कहां की है घटना
- by Chief editor Deepak sarathe
- 19 May 2024
- 0 Comments
- 256 Views

Related Post
आबकारी उड़न दस्ता टीम की बड़ी कार्रवाई… 2413
10 July 2025
अनोखी सोच ने दिखाई मानवीय संवेदना…. असहाय परिवार
9 July 2025
तेज डायग्नोस्टिक केंद्र में 6 जुलाई को मौजूद
4 July 2025
दोपहिया वाहन चोरी के दो मामलों का आरोपी
4 July 2025