अम्बिकापुर।14 अगस्त 2024 को होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज, अम्बिकापुर के सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ़ के निर्देशन में गणित विभाग की वरिष्ठ छात्राओं द्वारा नव प्रवेशी छात्राओं का स्वागत व अभिनंदन हेतु फ्रेशर्स पार्टी-2024 के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका विषय मैथमेटिकल हाउस रखा गया। कार्यक्रम का आगाज़ उर्जा और प्रकाश के वाहक दीपों को प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरान्त गणित विभाग की वरिष्ठ छात्राओं द्वारा मधुर प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुतीकरण की गई। इसके पश्चात आलोक चक्रवर्ती, सहायक प्राध्यापक, गणित द्वारा सर्वप्रथम गणित विषय को परिभाषित करते हुए गणित को विज्ञान का अमूर्त रूप बताया गया l उन्होंने गणित के प्रकार तथा शाखाओं को उनके अनुप्रयोगों सहित आलोकित किया। उन्होंने युवा शब्द के अर्थ को उदाहरण सहित स्पष्ट किया तथा छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत गणित विषय के साथ बहु विषयक शिक्षा की ओर आकृष्ट करते हुए उन्हें अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनने का सुझाव दिया l वक्तव्य के अंत में उन्होंने नव प्रवेशित छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वरीय कामना के साथ निरन्तर पढ़ने,गढ़ने व बढ़ने तथा भारत को एक विकसित व खुशहाल राष्ट्र बनाने की बात कही। महाविद्यालय में प्रदस्थ भौतिकी विषय के सहायक प्राध्यापक मधु पांडे ने भी इस अवसर पर वर्तमान समय में नवाचार को लेकर बढ़ने का सुझाव छात्राओं को दिया lउक्त कार्यक्रम में आरम्भ से अंत तक रोचकता कायम रही । गणित विभाग की वरिष्ठ छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण दी गई। कार्यक्रम विविधता से परिपूर्ण रहा जिसमे क्रमशः नृत्य, संगीत व खेलों का समावेश रहा। खेल में विजय रही छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही इस समारोह में मिस फ्रेशर्स सोनिया व नैंसी नंदनी एक्का, मिस ब्यूटी मानसी जायसवाल तथा मिस क्वीन प्रिया यादव रही। रैंप वॉक अवॉर्ड अर्पिता यादव व महावीज़ इकबाल को प्राप्त हुआ। इन पुरस्कारों का वितरण महाविद्यालय के गणित विभाग में पदस्थ सहायक प्राध्यापक डॉ.सि. दिव्या गुलाब मिंज द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन क्रमशः अंकिता सिंह, रिंकी यादव, शुभा चतुर्वेदी,आकृति केशरी व साहिबा परवीन तथा धन्यवाद का ज्ञापन आर्या नामदेव द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सि. शांता जोसेफ ने नव प्रवेशित छात्राओं के लिए अपनी शुभकामनाएं तथा सफल कार्यक्रम संचालित हेतु गणित विभाग की वरिष्ठ छात्राओं को अपनी बधाई प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में रसायन विभाग से डॉ. उषा शुक्ला, ममता कश्यप तथा महाविद्यालय के अन्य सहायक प्राध्यापक व छात्राओं की उपस्थिति रही ।