3 January 2025
कावड़ यात्रियों के लिए निशुल्क ठहरने की व्यवस्था देख स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ, प्रसाद भी किया ग्रहण…100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज में डायलिसिस यूनिट एवं ब्लड बैंक स्थापना करने की घोषणा
आस्था मांग राज्य सौगात स्वास्थ

कावड़ यात्रियों के लिए निशुल्क ठहरने की व्यवस्था देख स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ, प्रसाद भी किया ग्रहण…100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज में डायलिसिस यूनिट एवं ब्लड बैंक स्थापना करने की घोषणा

Sarguja express……

रामानुजगंज। नगर पंचायत अध्यक्ष और बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के संयोजक रमन अग्रवाल के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में संचालित कावड़ यात्रियों के लिए निशुल्क ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था में आज छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपनी धर्मपत्नी, स्वजनों,मित्रजनों के साथ पहुंचे जहां उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया एवं कांवरिया सेवा समिति के कार्य की जमकर सराहना की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि महादेव की कृपा है कि मैं 1998 से लगातार बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा कर रहा हूं कई बार पैदल भी कांवर लेकर गया हूं। हमारे छत्तीसगढ़वासी खुशहाल समृद्ध बने इसी कामना के साथ बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पर जा रहा हूं आज मुझे बहुत खुशी हुई कि छत्तीसगढ़ की सीमा पर रामानुजगंज में बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवरियों की निशुल्क सेवा की जा रही है। उन्होंने इस कार्य के लिए बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति की जमकर सरहाना की। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के प्रमुख रमन अग्रवाल ने कहा कि नगरवासियों के सहयोग से श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा में जाने वाले कांवरियों की सेवा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी की जा रही है जिसमें नगर के हर वर्ग के लोगों का हर तरह का सहयोग प्राप्त हो रहा है।इस दौरन सेवादारों में समाजसेवी सुभाष जायसवाल, गोपाल गुप्ता, पार्षद अशोक जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती उषा गुप्ता, शैलेश गुप्ता पार्षद मुकेश जायसवाल, राजेश सोनी, सुभाष केसरी, एस पी निगम, टी आर शर्मा, अशोक केसरी, रामाशंकर दूबे, आर एस तिवारी, अजय केसरी, प्रमोद कश्यप, महेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अनूप कश्यप, पवन गुप्ता, राज किशोर पाल, महेश अग्रवाल, जगरनाथ गुप्ता, विनय पांडे, दामोदर मिश्रा, विनायक मिश्रा, अंकित गुप्ता, संतोष केसरी, जयप्रकाश केसरी, बहादुर सिंह, रामाशीष मेहता, संजय कश्यप, आशीष गुप्ता, निशांत गुप्ता, ललन पासवान, अंकित गुप्ता, रतन सोनी, अरुण केशरी, बालकेश प्रजापति, ओम गुप्ता, चंदन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुमित गुप्ता, सोनू चौबे, अरविंद कुमार, सिमल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त शहर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

शंख ध्वनि के बीच पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

अपने अल्प प्रवास पर रामानुजगंज पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में जोरदार आतिशबाजी के साथ नगर के दर्जनों ब्राह्मणों के सहयोग से शंख ध्वनि के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुष्प वर्षा कर तिलक लगा पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

डायलिसिस यूनिट एवं ब्लड बैंक की स्थापना की घोषणा

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की मांग पर 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज में डायलिसिस यूनिट एवं ब्लड बैंक स्थापना करने की घोषणा की उन्होंने कहा कि डायलिसिस यूनिट तो तत्काल प्रारंभ कराया जाएगा वही ब्लड बैंक की प्रक्रिया 3 से 4 महीने में पूरी हो जाएगी इसके साथ साथ आवश्यकतानुसार रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल में अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *