21 March 2025
कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 30 लाख की लूट, कट्टे-तलवारों से लैस 3 नकाबपोश घर में घुसे…. लूट ले गए जेवरात-कैश,घटना सीसीटीवी में हुई कैद, मामला सीतापुर थाना इलाके के नवापारा का
क्राइम बड़ी खबर राज्य

कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 30 लाख की लूट, कट्टे-तलवारों से लैस 3 नकाबपोश घर में घुसे…. लूट ले गए जेवरात-कैश,घटना सीसीटीवी में हुई कैद, मामला सीतापुर थाना इलाके के नवापारा का

Sarguja express…..

अम्बिकापुर।सरगुजा जिले के सीतापुर थाना इलाके के
नवापारा में 3 नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों द्वारा किराना कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 30 लाख की लूट की घटना सामने आई है। लुटेरे 25 लाख के जेवरात और ढाई लाख कैश अपने साथ लूट ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर राधेश्याम गुप्ता का परिवार बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर पर सो रहा था। उनका बेटा अजय गुप्ता किराना दुकान चलाता है। रात करीब 1:30 बजे कट्टे और तलवार से लैस 3 नकाबपोश बदमाश छत का गेट तोड़कर घर में घुस गए।
बदमाशों ने राधेश्याम गुप्ता समेत उनके दो बेटों के कमरे को खटखटाकर खुलवाया। उसके बाद पूरे परिवार को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी। उनके अलमारी में रखे कैश और सोने-चांदी के जेवरात निकलवा कर लूट लिए। महिलाओं से पहने जेवर भी उतरवा लिए। इतना ही नहीं बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों के फोन छीन लिए। जिसे जाते समय घर के बाहर फेंक दिया। पूरे परिवार को कमरों में बंद कर दिया। फिर भाग गए। राधेश्याम गुप्ता के पोते का कमरा बाहर से बंद नहीं होता था। उसे लुटेरों ने वैसे ही छोड़ दिया। जिसके बाद पोते ने घर में बंधक बने परिजनों को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला। उन्होंने आवाज देकर पड़ोस में रहने वाले राधेश्याम गुप्ता के भाई के परिवार को उठाया। भाई ने मेन गेट खोला, तब सभी लोग बाहर निकल पाए।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

लूट की सूचना रात करीब 3 बजे सीतापुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि घटना किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस लूटे गए कैश और सोने-चांदी का आकलन कर रही है। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *