अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोग जब भी वोट देने जाते हैं उन्हें कांग्रेस का भ्रष्टाचार और गांधी परिवार का वंशवाद याद आ जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक ओर देश को भ्रष्टाचार की बीमारी से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कांग्रेस भ्रष्टाचार के दीमक की तरह देश की तरक्की की दुश्मन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उपचार सिर्फ वोट से हो सकता है। मतदाता 7 मई को अगले चरण में कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त कर इस पार्टी का ऐसा उपचार करें कि जिससे यह वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार और संविधान से खिलवाड़ की सोच भी न सके। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार ने जिस तरह जनधन खाते, उज्ज्वला गैस और मुफ्त राशन जैसी योजना संचालित कर देश को गरीबी से बाहर लेकर आ रहे हैं वहीं श्री विष्णु देव साय सरकार ने तीन महीने में ही मोदीजी की हर गारंटी को प्रदेश में पूरा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, महतारी वंदन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही कांग्रेस को ऐसा सबक सिखाएंगी कि यह पार्टी सिर्फ इतिहास के पन्नों में नजर आएगी।
आरोप
बयान
राजनीति
राज्य
कांग्रेस लोकसभा चुनाव के बाद इतिहास के पन्नों में रह जाएगी’’….श्याम बिहारी जायसवाल
- by Chief editor Deepak sarathe
- 4 May 2024
- 0 Comments
- 161 Views

Related Post
तेज डायग्नोस्टिक केंद्र में 6 जुलाई को मौजूद
4 July 2025
दोपहिया वाहन चोरी के दो मामलों का आरोपी
4 July 2025
आशीष शील छत्तीसगढ़ यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष
1 July 2025
भूजल संरक्षण की दिशा में सरगुजा जिला प्रशासन
1 July 2025
सरगुजा में 2 घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी… जहर
27 June 2025