27 July 2024
कलेक्ट्रेट परिसर से वृहद बाइक रैली निकालकर प्रतापपुर नाका, मिशन चौक होते हुए मतदाताओं को 7 मई को मतदान का दिया गया सन्देश….कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने चलायी बाइक, शहरी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने किया प्रेरित
आयोजन चुनाव जागरूकता प्रशासन राज्य

कलेक्ट्रेट परिसर से वृहद बाइक रैली निकालकर प्रतापपुर नाका, मिशन चौक होते हुए मतदाताओं को 7 मई को मतदान का दिया गया सन्देश….कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने चलायी बाइक, शहरी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने किया प्रेरित

अंबिकापुर…लोकसभा निर्वाचन के तहत तीसरे चरण में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01 सरगुजा हेतु 07 मई को मतदान होना है। लोगों के मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। इसी कड़ी में गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने बाइक रैली के माध्यम से शहरी मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया।

रैली के दौरान मतदाता जागरूकता से सम्बंधित नारे की तख्ती और पोस्टर लेकर मतदाताओं को मतदान करने प्रेरित किया गया। यह रैली कलेक्टरेट परिसर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए घड़ी चौक, चित्र मन्दिर देवीगंज रोड, संगम चौक, महामाया चौक, लेबर चौक, बंगाली चौक, प्रतापपुर नाका, मिशन चौक, गांधी चौक, घड़ी चौक से होते हुए वापस कलेक्टरेट परिसर में समाप्त हुई। इस वृहद बाइक रैली में जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सिंह राजपूत सहित जिले के अधिकारी कर्मचारियों सहित आमजनों ने भी इस रैली में हिस्सा लेकर मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *