6 November 2024
कई सड़कों की बदहाली को लेकर अधिवक्ता ने सौपा कलेक्टर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन
मांग राज्य समस्या

कई सड़कों की बदहाली को लेकर अधिवक्ता ने सौपा कलेक्टर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन

अंबिकापुर। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़कों की स्थिति बदहाल होने से आम जनों को हो रही परेशानी को लेकर अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र शर्मा ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन के माध्यम से उक्त सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की गई है। इसके अलावा नजूल भूमि पर काबिज लोगों को पट्टा दिलाए जाने की मांग की गई है।

अधिवक्ता धीरेंद्र शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि अंबिकापुर शहर में गोधनपुर से नवापारा, गुदरी चौक संगम गली एवं ग्रामीण क्षेत्र जमदई रामानुजगंज सड़क की हालत बेहद चरमरा गई है। बरसात के समय में सारी सके खस्ता हाल हो गई है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे के कारण आम जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क की हालत खराब होने से दुर्घटनाएं भी हो रही है। श्री शर्मा ने सड़कों की हालत में सुधार करने के साथ-साथ नजूल भूमि में काबिज शहर के लोगों को पट्टा दिलाए जाने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *