6 November 2024
कई वर्षों से नहीं बन पा रही सड़क का निर्माण आखिरकार हुआ … पार्षद की मेहनत लाई रंग
सौगात राज्य

कई वर्षों से नहीं बन पा रही सड़क का निर्माण आखिरकार हुआ … पार्षद की मेहनत लाई रंग

अंबिकापुर।नगर के नवागढ़ स्थित सड़क का निर्माण कई वर्षों से नहीं हो पा रहा था जिसे 6 जून को पार्षद फौजिया बाबर इदरीसी के द्वारा लगातार प्रयास करने से बनाया जा सका। सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनी रहे, इसके लिए पार्षद ने देर रात तक स्वयं निगरानी कर पूरे निर्माण कार्य को अच्छे तरीके से पूर्ण कराया। लंबे समय से वार्ड वासी इस सड़क के निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे।

पार्षद के प्रयास के बाद कांग्रेस शासन काल में ही पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव एवं श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफ़ी अहमद से उक्त तीन सड़क की स्वीकृत कराई गई थी। आज वार्ड वासियों की उपस्थिति में काम को शुरू किया गया। सड़क निर्माण शकील फिरदौसी के घर से एम एफ कोचिंग तक, शहिद खान के घर से मेंन रोड तक एवं असलम फिरदौसी के घर से मोसिम खान के घर तक काम शुरू कराए जाने से वार्ड वासियों में खुशी का माहौल है। पार्षद फौजिया बाबर इदरीसी को वार्ड वासियों ने आशीर्वाद के साथ धन्यवाद दिया। इस दौरान मोहम्मद बाबर इदरीसी, शकील फिरदौसी, शहिद खान, फैजान अहमद, मौसीम खान, विक्की , मोहम्मद इम्तियाज सादिक खान तथा निगम के इंजीनियर एवं एसडीओ उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *