14 November 2024
कंठी गांव के परसापाली में नई बसाहट के क्षेत्रों के लोगों द्वारा पक्के रास्ते और पुलिया की मांग पर जिपं उपाध्यक्ष आदित्येश्वर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने क्षेत्र का किया पैदल दौरा
मांग राज्य समस्या

कंठी गांव के परसापाली में नई बसाहट के क्षेत्रों के लोगों द्वारा पक्के रास्ते और पुलिया की मांग पर जिपं उपाध्यक्ष आदित्येश्वर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने क्षेत्र का किया पैदल दौरा

Sarguja express…..

अम्बिकापुर।कंठी गांव के परसापाली में नई बसाहट के क्षेत्रों के लोगों के द्वारा पक्के रास्ते और पुलिया की मांग पर आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने इस क्षेत्र का पैदल दौरा किया और निवासियों की मांग की पूरी करने के उपायों पर उनसे चर्चा की। अम्बिकापुर निगम क्षेत्र से लगे ग्राम कंठी के खेतिहर भाग में विगत कुछ वर्षों में बसाहट बढ़ी है। यह के निवासियों के लिए ग्राम कंठी या अम्बिकापुर शहर आने के आम रास्ता उपलब्ध नहीं है। अम्बिकापुर आने के लिए यहाँ के निवासियों को निगम की सीमा पर स्थित चंपा नाला को भी पार करना पड़ता है। ग्रामीण जिस मार्ग का उपयोग आवागमन के लिए करते हैं वो मार्ग निजी भूमि पर खेतों की पगडंडियाँ है। सुगम मार्ग और पुल की मांग को लेकर यहाँ के निवासी लगातार विभिन्न संस्थानों के चक्कर लगा रहे थे। इस क्षेत्र का दौरा करने और स्थानीय निवासियों से चर्चा के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने निवासियों को सुझाव दिया कि वे आपसी सहमति से रास्ता बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराएं। उन्होंने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया कि दरिमा रोड मुख्यमार्ग से अम्बिकापुर निगम क्षेत्र को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना या मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेंगे। उन्होंने इस क्षेत्र से गुजरने वाले प्रस्तावित रिंग रोड़ से इस मार्ग को जोड़ने की बात भी की। स्थानीय निवासियों को उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि बरसात समाप्त होने के उपरांत ग्रामीणों के द्वारा उपयोग की जा रही पगडंडियों पर मुरम बिछाने का कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *