अम्बिकापुर।बैल के मारने से एक महिला की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई।
जानकारी के अनुसार मतिगडा चंदौरा निवासी प्रीति कंवर पति बोधन राम उम्र 35 साल
13 नवंबर बैल को बांध रही थी। उसी समय बैल ने उसपर हमला कर दिया। गंभीर स्थिति में परिजन उसे अम्बिकापुर के निजी में दाखिल कराया। वहां से उसे रायपुर लेजाकर दाखिल कराया गया। ठीक नहीं होने पर उसे वापस परिजन घर ले आए। 25 नवंबर को उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि उसके गले के पीछे की रीड की हड्डी टूट गई है। उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई।