10 December 2024
उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 23-24 में अंबिकापुर ने मारी बाजी… महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.के सिन्हा ने कहा… छात्र जीवन में खेलो का बहुत ही अधिक महत्व
आयोजन खेल राज्य

उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 23-24 में अंबिकापुर ने मारी बाजी… महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.के सिन्हा ने कहा… छात्र जीवन में खेलो का बहुत ही अधिक महत्व

अम्बिकापुर।इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र अंबिकापुर में उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कुल 8 महाविद्यालयों के कुल 215 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए l

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.के सिन्हा ने छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्र जीवन में खेलो का बहुत ही अधिक महत्व है l इसमें न केवल शारीरिक अपितु बौद्धिक व मानसिक विकास होता है खेल परिणाम जो भी हो खिलाडी को हमेशा खेल खिलाडी भावना से खेलना चाहिए सेमीफाइनल, फ़ाइनल एवं विजेता, उपविजेता टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये दी।
क्रीडा अधिकारी डॉ.ए.के.नायक ने बताया कि टेबल टेनिस बालक एवं बालिका वर्ग में विजेता टीम राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र अंबिकापुर रहे l ऊँची कूद में विजेता कृषि महाविद्यालय जांजगीर चाम्पा एवं उपविजेता कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर रहे l दौड़ 100 मी.में कृषि महाविद्यालय कोरिया विजेता एवं अंबिकापुर उपविजेता रहे
इसके अतिरिक्त कबड्डी बालक वर्ग में कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर तथा बालिका वर्ग कृषि महाविद्यालय बिलासपुर विजेता रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *