अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ श्रम आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद आज जाकिर वार्ड क्रमांक 38 के अंतर्गत आने वाले बरेज तालाब में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते किया गया.
निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही को देखकर श्री अहमद निगम इंजीनियरों पर जमकर बरसे उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है की निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बरेज तालाब में मुख्य मार्ग की तरफ स्टील रेलिंग व, लोहे का रेलिंग लगाने का कार्य चल रहा है स्टील रेलिंग ठेकेदार के अनुबंध पत्र के अनुरूप नहीं होने की शिकायत कुछ लोगों ने श्री अहमद से की थी जिसके पश्चात उन्होंने निगम के इंजीनियर व ठेकेदार व वार्ड निवासियों के समक्ष इसकी जांच की जांच की स्टील रेलिंग 18 गेज पाया गया जिस पर शफी अहमद ने तत्काल लगे स्टील रेलिंग को हटा कर 14 गेज की स्टील रेलिंग लगाने का निर्देश दिया है. इस दौरान श्री अहमद ने बताया कि सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार व निगम के इंजीनियरों एक माह के भीतर काम पूरा करने का भी निर्देश दिया है साथ ही वार्ड के निवासी निर्माण कार्य का निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे काम है जो ठेकेदार की निविदा में नहीं लेकिन उसे भी अलग से कराया जायेगा तालाब निरीक्षण के दौरान धनश्याम बाशिया,तनवीर रब्बानी, मो. सरफराज, बाबुलाल सोनी, निगम इंजीनियर राम, संतोष रवि सहित वार्ड के निवासी उपस्थित थे।