10 December 2024
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपने सैकड़ो समर्थक के साथ कांग्रेस का दामन थामा
चुनाव राजनीति राज्य

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपने सैकड़ो समर्थक के साथ कांग्रेस का दामन थामा

सीतापुर – मंत्री अमरजीत भगत के मौजूदगी मे बिधायक निवास पर आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो समर्थको के साथ, कांग्रेस का दामन थामा।इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस मे आये सभी लोगों को गमछा पहना कर पार्टी प्रवेश करा उनका स्वागत किया।
कांंग्रेस पार्टी के सिद्धांत एव मंत्री अमरजीत भगत सरलता व सहजता एव उदारवादी निति से प्रेरित होकर आज आम आदमी पार्टी के ज़िलाअध्यक्ष युवा यूथ श्रीमती मेला एक्का ,ब्लॉक अध्यक्ष सीतापुर मिन्हाज खान, ब्लॉक अध्यक्ष बतौली प्रकाश गुप्ता,मिडिया प्रभारी संजय दास ने अपने सैकड़ो समर्थको एव कार्यकर्ताओ के साथ रैली के शक्ल मे कांंग्रेस कार्यालय (विधायक निवास ) पहुचे जहा मंत्री अमरजीत भगत के मौजूदगी मे कांग्रेस दामन थामा।
इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा की पूरा क्षेत्र मेरा परिवार है,इसलिए सभी लोगों से मेरा मित्रवत व्यवहार और संबंध रखता हू। क्षेत्र् के लोग मुझे मंत्री या विधायक के रूप मे नहीं बल्कि बड़े भाई और मित्र के रूप मे ज्यादा देखते है। मैं उसी सहज भाव से सभी से बात करता हूँ ,उनके दुःख सुख मे हमेशा उनके बीच उपलब्ध रहता हूँ।, मेरा सरल व्यवहार व लोगों प्यार और आशीर्वाद है जो मेरा सम्पर्क जीवंत बना हुआ है ।
उन्होंने आगे कहा कि जो मेरे विरुद्ध चुनाव लड़ते है, वे हारने के बाद भी मुझसे उम्मीद रखते है ,जिसे मैं कभी नाउम्मीद नही करता । ये लोग तो कुछ देर के लिए नाराज हो गए थे जो वापस अपने घर आये है ये कैसे नाउम्मीद होंगे ।
देश में कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों,वर्गो,सम्प्रदायों एव जातियों का सम्मान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *