अंबिकापुर। बार-बार जिद करने के बाद भी पिता के द्वारा जूता नहीं खरीदने पर नाराज कक्षा आठवीं के छात्र अपने चाचा के घर जाकर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। मामला सरगुजा क्षेत्र का है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम असोला बरगाह पारा निवासी विनोद बारगाह का 12 वर्षीय पुत्र रवि कक्षा आठवीं का छात्र था। तीन-चार दिनों से वह अपने पिता को जूता खरीदने के लिए कह रहा था। पिता ने कहा था कि वह बाद में जूता खरीद देगा । बार-बार जिद करने के बाद भी पिता के द्वारा जूता नहीं खरीदने पर नाराज छात्र ने गांव में ही अपने चाचा के घर जाकर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। आनन फानन में उसे फांसी से उतार कर परिजन मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।