Sarguja express…
अम्बिकापुर।सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।
मामले मे 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
आरोपी के कब्जे से अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल किमती लगभग 40 हजार रुपये बरामद किया गया।
सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे 15 फरवरी कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों पेट्रोलिंग के दौरान सरगंवा से डिगमा जाने वाली रोड में एक युवक जो अपने हाथ में सफेद रंग का झोला लिया हुआ था। पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देखकर लुकने छिपने लगा। युवक की गतिविधि संदिग्ध होना पाया गया। युवक पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देखकर भागने व हाथ में रखे झोले में भरे सामान के विषय में सही जवाब नहीं दिया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौक़े पर संदेही को पकड़कर पूछताछ किया गया।
पुलिस टीम द्वारा संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मीकांत बरगाह पिता दिलसाय बरगाह उम्र 19 वर्ष निवासी भुसू थाना सीतापुर हा.मु. दिनेश तिवारी के किराये का मकान सुभाषनगर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा संदेही लक्ष्मीकांत बारगाह से झोला मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिया गया, पुलिस टीम द्वारा संदेही के कब्जे में रखे 02 कागज के डब्बों में नशीला इंजेक्शन बरामद किया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर में धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी, आरक्षक अतुल सिंह, बृजेश राय, देवेंद्र पाठक, अरविंद उपाध्याय, ऋषभ सिंह एवं घनश्याम देवांगन सक्रिय रहे।