17 September 2024
अवैध महुआ शराब साथ में लेकर कर रहा था परिवहन के साधन का इंतजार…मणिपुर पुलिस ने धर दबोचा…15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
क्राइम राज्य

अवैध महुआ शराब साथ में लेकर कर रहा था परिवहन के साधन का इंतजार…मणिपुर पुलिस ने धर दबोचा…15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर। अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने के उद्देश्य पर थाना मणिपुर ने सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी का बना 15 लीटर अवैध महुआ शराब किमती लगभग 1500 बरामद किया गया है।

मणिपुर पुलिस ने बताया कि टाउन पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि हरीसाय निवासी तेन्दुपारा लक्ष्मीपुर का हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब बिक्री के लिए लेकर जाने हेतु तेन्दुपारा पुलिया के पास परिवहन करने हेतु साधन का इंतजार कर रहा है। संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम हरीसाय पिता स्व० समल बैक उम्र 40 वर्ष साकिन तेन्दुपारा लक्ष्मीपुर का होना बताया। जिसके कब्जे से एक झोला में रखा एक सफेद मटमैला प्लास्टिक जरकीन जिसमे भरा 15 लीटर हाथ भटठी निर्मित महुआ शराब किमती 1500 रुपये का बरामद होने पर आरोपी हरीसाय को उक्त शराब रखने एवं बिक्री हेतु लेकर जाने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया। कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने थाना मणिपुर मे धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय,सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, प्रधान आरक्षक विपिन तिवारी, महेश्वर सिंह, महिला आरक्षक नीलम यादव,आरक्षक प्रताप सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *