2 December 2024
अम्बिकापुर की हिमांशी बनी सिविल जज, प्रवीण सूचि में हासिल किया 6वा स्थान,,,
राज्य शिक्षा

अम्बिकापुर की हिमांशी बनी सिविल जज, प्रवीण सूचि में हासिल किया 6वा स्थान,,,

अम्बिकापुर. नगर के संगम चौक की रहने वाली हिमांशी अब जज बन गई है,,, शुरू से मेधावी रही हिमांशी ने अपनी पढ़ाई अम्बिकापुर में ही रहकर की जबकि हिमांशी ने एलएलबी की डिग्री गुरुघासीदास विश्विद्यालय से हासिल की,,, एलएलबी की डिग्री लेने के बाद हिमांशी ने अपने पहले ही प्रयाश में सफलता हासिल की है,,, हिमांशी संगमचौक के रहने वाले घनश्याम सर्राफ की बेटी है जबकि उनकी माँ का नाम लीना सर्राफ है,,, हिमांशी ने अपने सफलता का श्रेय ईश्वर को देने के साथ ही माँ- बाप समेत पूरे परिवार और गुरुजनों को दिया है,,, हिमांशी के इस सफलता के बाद उनके परिवारजनों में खुशी व्यपात है और हर कोई हिमांशी और उनके परिवार को शुभकामनाये दे रहा है,,, हम आपको बता दें कि सिविल जज की परीक्षा में हजारों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था जिनमे से करीब 150 के करीब अभियार्थी इंटरव्यू तक पहुचे थे जहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए हिमांशी ने ये मुकाम हासिल किया है,,,,,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *