Sarguja express……
अम्बिकापुर।देश भर में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का वन नेशन वन स्टूडेंट आइडी बनाने का कार्य प्रगति पर है जिसे अपार आइडी के नाम से तैयार किया जा रहा है। अपार आइडी जनरेट करने के लिए स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का आधार कार्ड एवं दाखिल खारिज पंजी से मिलान कर दोनों एकरूपता होने पर अपार आइडी जनरेट किया जा रहा है। इस हेतु ऐसे विद्यार्थी जिनका आधार एवं विद्यालय की पंजी में भिन्नता है उसे सुधार करने के लिए कलेक्टर महोदय के आदेश से जिले भर के सभी संकुलों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तैयार किया जा कर आधार में सुधार का कार्य प्रगति पर है जिससे अपार आइडी जनरेट करने के कार्य में प्रगति आ सके। राज्य के द्वारा अपार आइडी तैयार करने के लिए 31 जनवरी 2025 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस समयावधि तक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का अपार आइडी तैयार किया जाना है। वर्तमान में जिले के 66 प्रतिशत विद्यार्थियों का अपार आइडी बनाया जा चुका है जबकि 34 प्रतिशत अभी भी शेष हैं। जिले के 164 विद्यालयों में शत-प्रतिशत अपार आइडी जनरेट किया जा चुका है जबकि जिले के सातों विकासखण्डों में 30 प्रतिशत से कम अपार आइडी बनाने वाले 70 संस्था प्रमुखों का माह जनवरी 2025 का वेतन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया है जिसमें 29 हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्य एवं 41 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक शामिल हैं, साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि तय समय सीमा में अपार आइडी जनरेशन का कार्य पूर्ण करें अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव तैयार किया जावेगा। ज्ञात हो जिले में कुल 200165 विद्यार्थियों का लक्ष्य है इसके विरूद्ध अभी तक 133588 विद्यार्थियों का ही अपार आइडी जनरेट किया जा सका है। इस पर प्रगति लाने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समय-समय पर बैठकों एवं प्रशिक्षणों का भी आयोजन किया गया, इसके बावजूद संतोषजनक प्रगति नहीं आने पर यह कार्यवाही की गयी है।