अम्बिकापुर।प्रतिवर्ष की भांति अनोखी सोच संस्था द्वारा आयोजित दुर्गा-पूजा महोत्सव में रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में आज मधुर संगीत के साथ महिलाओं के लिये गरबा- डांडिया का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मातारानी के भक्तों ने पूरे उल्लास और उमंग के साथ गरबा नृत्य करके डांडिया का बेहतरीन आनंद लिया। इसके अलावा नवरात्र के तीसरे दिन शंख बजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सीनियर एवं जूनियर वर्ग के 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें सीनियर वर्ग से भावेश चटर्जी दर्रीपारा ने रिकॉर्ड 41 सेकंड तक शंख बजाकर प्रथम एवं जूनियर वर्ग में स्पर्श सिन्हा, भट्ठी रोड अम्बिकापुर ने 17 सेकंड तक शंख बजाकर द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी,भुनेश्वर साहू, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील साहू,दिनेश गर्ग, राकेश शुक्ल, संतोष साहू, भोला रक्सेल, अजय साहू, नीलेश साहू,खुशबू केरकेट्टा, बीगन साहू, वीरेन्द्र साहू, दीपक सराठे, रूपेश बेहरा, आकाश साहू, अंकुश साहू, बाबा सिंह, चंदन चौरसिया, मोनू साहू, चुनमुन, प्रदीप साहू, मुकेश मुंडा, रंजीत गुप्ता, रूपेश साहू, गुड्डू केरकेट्टा, अनुग्रह बघेल, रवि गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।