21 April 2025
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामानुजगंज के पद पर बाजीलाल सिंह ने लिया पदभार….कहा,जनता एवं पुलिस के बीच संबंध को और मजबूत करेंगे
ख़बर जरा हटके राज्य

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामानुजगंज के पद पर बाजीलाल सिंह ने लिया पदभार….कहा,जनता एवं पुलिस के बीच संबंध को और मजबूत करेंगे

Sarguja express ….

रामानुजगंज। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामानुजगंज के पद पर बाजीलाल सिंह के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। इसके पूर्व हुए रामानुजगंज थाना प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं थाना प्रभारी के रूप में उनके कार्यकाल की जमकर सराहना लोगों ने की थी।वही पुनः उनके अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामानुजगंज के पद पर पदभार ग्रहण करने पर लोगों ने बधाई दी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के अंतर्गत तीन थाना एवं तीन चौकी आता है। जिसमें थाना रामानुजगंज, रामचंद्रपुर एवं त्रिकुंडा है वही चौकी डिंडो,विजयनगर एवं तातापानी है। बाजीलाल सिंह बलरामपुर रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर, रामानुजगंज,रघुनाथनगर, बसंतपुर, कुसमी में थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। वही वे घोर नक्सल प्रभावित उत्तर बस्तर के कांकेर में सेवा दे चुके हैं। एसडीओपी के रूप में उन्होंने गरियाबंद जिले में कार्य किया जहां 18 नक्सलियों के एनकाउंटर में सम्मिलित रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि अपने चिर परिचित क्षेत्र में पुनः कार्य करने का मुझे मौका मिला यह मेरे लिए खुशी की बात है। जनता एवं पुलिस के बीच संबंध को और मजबूत किया जाएगा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 997762100 2 सार्वजनिक करते हुए कहा कि आम जनता मेरे से कभी भी संपर्क स्थापित कर अपनी समस्या बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *