मो.हदीस
सीतापुर ।भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने तीनो विकास खण्ड के अधिकारी एव कर्मचारीयों की एक परिचायक बैठक कृषि विज्ञान केंद्र चलता के सभा कक्ष मे की । इस दौरान उन्होंने कर्मचारीयों से कहा की आप सभी भयमुक्त व निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें । जिससे शासन कि योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुचे ,चाहे वह शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली,पानी,सड़क ,सुरक्षा आदि क्षेत्र् हो। योजनाओ कि जिम्मेदारियां आपलोगो के कंधे पर होती है उसे गुणवत्तापूर्ण निभाए। यदि कुछ कमी है तो मुझे बताये, किंतु लापरवाही किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही कि जाएगी।
इस दौरान कर्मचारीयों ने खुल कर अपनी अपनी बात उनके समक्ष रखी और कार्य के दौरान होने वाली समस्याओ से अवगत कराया। जिसे विधायक श्री टोप्पो ने गंभीरता से सुना,और उन समस्याओ को दूर करने का अश्वासन दिया।
इस बैठक मे एस डी एम रवि राही सहित तीनो ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।