27 July 2024
अच्छी पहल….महतारी एक्सप्रेस के कर्मवीरों ने नवजात बच्चों के नाम एक पौधा लगाने किया प्रेरित
ख़बर जरा हटके जागरूकता राज्य स्वास्थ

अच्छी पहल….महतारी एक्सप्रेस के कर्मवीरों ने नवजात बच्चों के नाम एक पौधा लगाने किया प्रेरित

अम्बिकापुर ।जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले में संचालित महतारी एक्सप्रेस के कर्मवीरों द्वारा सीएससी पीएससी में संचालित एंबुलेंस चालकों एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियनों के द्वारा के द्वारा अस्पताल परिसर में एक एक वृक्ष लगाया गया। सरगुजा जिले में 16 महतारी एक्सप्रेस संचालित हैं। इस तरह सरगुजा जिले में 16 पौधे लगाए गए।

जैसा की महतारी एक्सप्रेस घर से अस्पताल अस्पताल से घर और अस्पताल से अस्पताल रेफर गर्भवती महिला एवं नवजात शिशुओं को सेवा प्रदान करता है।
आज सरगुजा जिले में प्रसव पश्चात जितने भी अस्पताल से छुट्टी हुई ,उनके परिजनों को एक पौधा देकर उनसे अनुरोध किया गया कि इस पौधे को घर जाकर इस नवजात शिशु के नाम पर लगाए। साथ में उनसे यह भी निवेदन किया गया कि इस बालक के नाम अगर हो सके तो पांच पौधा लगाने का प्रयास करें। उनको पर्यावरण के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि के वृक्ष हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। इस पल के दौरान 102 महतारी एक्सप्रेस के रिजिनल मैनेजर राजेश पाठक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *