14 November 2024
अच्छी खबर….38 दिवसीय नीट कोचिंग का उत्साह जनक परिणाम, अब कलेक्टर सरगुजा ने कहा…. नीट एवं जेईई की कोचिंग कक्षाएं पूरे वर्ष भर होंगी संचालित
आदेश पहल प्रशासन फैसला राज्य शिक्षा

अच्छी खबर….38 दिवसीय नीट कोचिंग का उत्साह जनक परिणाम, अब कलेक्टर सरगुजा ने कहा…. नीट एवं जेईई की कोचिंग कक्षाएं पूरे वर्ष भर होंगी संचालित

Sarguja express

अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन ने विगत वर्ष 38 दिवसीय नीट कोचिंग के परीक्षा परिणाम को देखते हुए इस वर्ष नीट एवं जेईई की कोचिंग कक्षाएं पूरे वर्ष भर संचालित करने का निर्णय लिया है। सरगुजा जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 12वीं विज्ञान एवं गणित संकाय के विद्यार्थियों हेतु कोचिंग कक्षाएं दिनांक 24.08.2024 से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। प्रारंभ में यह कक्षाएं प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को दोपहर 12:30 से 05:30 बजे तक संचालित की जायेंगी। 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की समाप्ति के उपरान्त इसे आवासीय कोचिंग के रूप में परिवर्तित कर दिया जायेगा तब कक्षाएं प्रतिदिवस संचालित होंगी। ज्ञात हो विगत सत्र में 38 दिवसीय कोचिंग का परिणाम उत्साहजनक रहा, उस परिणाम को देखते हुए कलेक्टर ने इसे पूर्व वर्ष भर संचालित करने का निर्णय लिया है। इस नीट एवं जेईई कक्षाओं हेतु पंजीयन का प्रारंभ दिनांक 20.08.2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। विद्यार्थी पंजीयन हेतु अपनी कक्षा 10वीं एवं 11वीं की अंकसूची की प्रमाणित छायाप्रति, कक्षा 12वीं में अध्ययनरत होने का प्राचार्य का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ 02 प्रति, आधार कार्ड की प्रमाणित छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति (यदि लागू हो), मोबाईल नम्बर व्हाट्सअप युक्त एवं पालक का सहमति पत्र के साथ अपना पंजीयन कार्यालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर अम्बिकापुर) सरगुजा में करा सकते हैं। यह कोचिंग पूर्णतः निःशुल्क होगा इस हेतु जिले के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों का चयन कर लिया गया है. कक्षाओं का संचालन शासकीय बहु.उ.मा.वि. अम्बिकापुर के परिसर में किया जाएगा, इस हेतु जिले के समस्त प्राचायों को सूचित किया गया है कि वे अपने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस निःशुल्क कोचिंग में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित करें। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की लालसा रखने वाले विद्यार्थियों को सशक्त बनाना एवं जिले में शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करते हुए जिले के मेधावी विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *