10 December 2024
अखिल भारतीय बिंझिया समाज महासम्मेलन 8 जनवरी को जमदई में सीएम होंगे शामिल,,,,, कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने आए पूर्व मंत्री महेश गागड़ा व अधिकारी
आयोजन राज्य

अखिल भारतीय बिंझिया समाज महासम्मेलन 8 जनवरी को जमदई में सीएम होंगे शामिल,,,,, कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने आए पूर्व मंत्री महेश गागड़ा व अधिकारी

8 जनवरी महासम्मेलन में 1 लाख से अधिक लोगों की आने की आशंका :–भुवाल सिदार

उड़ीसा,झारखंड,असम सहित अन्य प्रदेशों से आने की उम्मीद

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने जमदई मैदान,हेलीपेड,सड़क,वाहन पार्किंग सहित अन्य चीजों का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अम्बिकापुर।सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत जमदई में बिंझिया समाज द्वारा अनुसूचित जाति में सम्मिलित होने पर बिंझिया समाज का प्रांतीय अध्यक्ष भुवाल सिदार के आव्हान पर 8 जनवरी दिन सोमवार को होगा महासम्मेलन जिसके लिए विगत दिन पूर्व अखिल भारतीय बिंझिया सामाज के द्वारा बैठक आहूत किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि रहेंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सहित कई मंत्रियां,सांसद शामिल होंगे, जिस हेतु पूर्व मंत्री महेश गागडा ने निरीक्षण के दौरान जमदई हेलीपैड, कार्यकर्म स्थल, जमदई स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं एवं स्टेडियम को कार्यक्रम को तैयार करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, तथा कार्यक्रम हेतु टेंट, अधिष्ठापन,मंच निर्माण,लोगों के बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पार्किंग,यातायात व्यवस्था, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक बिंदु पर अधिकारियों सहित बिंझिया सामाज के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, इस महासम्मेलन में एक लाख से अधिक लोगों की आने की उम्मीद है, जिसमें बिंझिया सामाज के लोगों सहित अन्य वंचित आदिवासी संघर्ष समिति के 12 जाति जैसे गोड,धनवार, सावरा,धागड़, उराव,नागेसिया,किसान,भुईया, रवतीया, सहित अन्य समाज के लोग शामिल होंगे, तथा विगत दिन हुई बैठक में छोटे छोटे बच्चो के द्वारा कई छतीशगढ़ी गाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दिया गया तो वही लोगों के द्वारा सैला सुआ का आयोजन किया गया,भाजपा पूर्व मंत्री महेश गागड़ा रहे, जिसमे स्वागत हेतु बिंझिया समाज के लोगो के द्वारा फूल माला के साथ जोरो सोरों से किया गया, इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, सूरजपुर भाजपा जिलाअध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, एसपी, कलेक्टर, मानि चौक तहसीलदार, जयनगर थाना प्रभारी सरफराज फिरदोसी, सहित अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों व बिंझिया सामाज से राष्ट्रीय अध्यक्ष भुवाल सिंह सिदार, राष्ट्रीय सचिव हरदेव सिरदार , क्षेत्रीय अध्यक्ष बिंझिया समाज जयनगर क्षेत्र बुझन राम , क्षेत्रीय अध्यक्ष बड़े कलुआ क्षेत्र बिमल सिरदार,प्रांतीय अध्यक्ष बिंझिया समाज युवा मोर्चा देवेन्द्र कुमार सिरदार, राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सिरदार, क्षेत्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष पनेश्वर सिरदार, लाल बहादुर, तनंग राम,कैलाश सिरदार, देवशरण, महोदर राम,राजेश्वर सिरदार, सुरेश सिरदार , फुलेस सिरदार ,तपेश्वर सिरदार जी, बन्धु राम , हरिराम , सुभाग सिरदार, राधेश्याम सिरदार, राम प्रसाद,शंकर गंवटिया, रुपचंद सिरदार, सितेश राम सिरदार, भरत सिदार,के साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *