अंबिकापुर । नगर के विवेकानंद स्कूल परिसर में आज एक बड़ी घटना घट गई। आने वाले
दशहरा त्योहार को लेकर हिन्दू युवा एकता मंच द्वारा विवेकानंद स्कूल परिसर में की जा रही तैयारियों के बीच विशालकाय गुब्बारे में हवा भरने के दौरान गुब्बारा अचानक फट गया, जिससे भारी मात्रा में धूल, रेत व गिट्टी के कण इधर-उधर छिटक गये। स्कूली बच्चे बच्चे उसे दौरान वहीं पर खेल रहे थे।धूल, रेत व गिट्टी के कण इधर-उधर छिटकने से दो दर्जन से अधिक बच्चों को चोट आई है। वही गुब्बारे में हवा भर रहे तीन लोग भी घायल हो गए। कई बच्चों को जिला अस्पताल व मासूम अस्पताल में ले जाया गया है, वहीं गुब्बारे में हवा भर रहे तीन लोगों को मिशन अस्पताल में दाखिल कराया गया है। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थे। कलेक्टर ने मामले में जांच की बात कही है। वहीं दूसरी ओर स्कूल में इस बड़ी घटना की खबर सुनते ही बच्चों के परिजन रोते हुए स्कूल पहुंचे। बच्चों के अंदर ही भी दहशत का माहौल दिखाई दिया। सभी बच्चे काफी घबराए हुए थे।