अंबिकापुर।अंबिकापुर नगर के कन्या परिसर रोड स्थित आयुर दीप हेल्थ केयर में मुफ़्त बीएमडी एवं आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन गत 8 दिसंबर को किया गया था, जिसमे दिल्ली से आए बीएमडी मशीन द्वारा 100 से भी ज्यादा रोगियों ने अपनी हड्डी के गुणवत्ता की जाँच कराई एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक सोनी से परामर्श लेकर लाभ उठाया।डॉ दीपक ने बताया कि 30 से कम उम्र के भी ऐसे मरीज़ थे जिन्हें ऑस्टियोपोरोसिस नामक बीमारी निकली। इस बीमारी में हड्डियाँ बहुत कमजोर हो जाती है,ऐसे कंडीशन में थोड़ी सी चोट में भी हड्डी टूट सकती है और कम उम्र में ही हड्डी एवं जोड़ों के रोग गठिया, कमर दर्द, घुटना दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, एवीएन जैसे जटिल रोग हो सकते हैं। डॉ साहब ने मरीजो को बताया कि कैसे इस व्यस्तता भरी लाइफ में नेचुरल तरीक़े से अपनी हड्डियों की गुणवत्ता बढ़ाई जाये एवं आयुर्वेद और योग से अपने जीवन को स्वस्थ रखा जाये। उन्होंने ये भी बताया कि ऐसे हड्डी एवं जोड़ के रोग का आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा से आसानी से समाधान किया जा सकता है और सर्जरी कराने से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी बोला की आगे भी वो ऐसे आयुर्वेद शिविर का आयोजन कर लोगो को लाभान्वित करते रहेंगे। शिविर में आए सभी को नियमित आयुर्वेद एवं योग को अपनाने की सलाह दी है।
आयोजन
राज्य
स्वास्थ
अंबिकापुर में मुफ्त बीएमडी एवं आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का किया गया आयोजन
- by Chief editor Deepak sarathe
- 9 December 2023
- 0 Comments
- 262 Views

Related Post
आबकारी उड़न दस्ता टीम की बड़ी कार्रवाई… 2413
10 July 2025
अनोखी सोच ने दिखाई मानवीय संवेदना…. असहाय परिवार
9 July 2025
तेज डायग्नोस्टिक केंद्र में 6 जुलाई को मौजूद
4 July 2025
दोपहिया वाहन चोरी के दो मामलों का आरोपी
4 July 2025