अंबिकापुर । टाटा 207 पिकअप में संदिग्ध परिस्थिति में लकड़ी का पटरा लोड कर परिवहन करते हुए पाए जाने पर गांधीनगर पुलिस ने पिकअप को पड़कर चालक से कागजात के बारे में पूछताछ की तो किसी भी प्रकार का कागज नहीं होना चालक के द्वारा बताया गया । गांधीनगर पुलिस ने फॉरेस्ट को इसकी जानकारी देते हुए जप्ती की कार्यवाही की है।
हम बता दें कि इन दोनों लकड़ी तस्कर के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े अवैध लकड़ी की कटाई कर परिवहन कर रहे हैं। इन तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस ,पत्रकार, वन अमला सबसे बेख़ौफ होकर अपने काम को अंजाम देने लगे रहते हैं ,वहीं पकड़े जाने पर फर्जी कागजात इनके द्वारा प्रस्तुत कर दिया जाता है ।और मामले को रफा दफा कर दिया जाता है।