Sarguja express
अंबिकापुर। स्थानीय प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। पिकअप चालक से ना सिर्फ दो बदमाशों के द्वारा जमकर मारपीट की गई बल्कि बदमाशों ने चालक से 42 हजार रुपए के साथ-साथ गाड़ी की चाबी भी लूट ली। घटना को अंजाम लेकर वहां से दोनों बदमाश फरार हो गए। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायल पिकअप चालक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीएच 7110 का वाहन चालक रवि कुमार अपनी वाहन में सेंटेक्स डिब्बा लोड कर उदयपुर जाने निकला था। बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार दुपहिया चालकों को वाहन तेज न चलाने की समझाइश देना पिकप ड्राइवर को मंहगा पड़ गया। नाराज बाइक सवार दोनों युवकों ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर खींचकर उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उसे बेरहमी से पीटते हुए 42 हजार रुपये नकद और गाड़ी की चाबी छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक तेजी से फरार हो गए।