14 November 2024
अंबिकापुर नगर की सड़कों में मवेशियों के झुंड से हो रही दुर्घटनाएं, भाजपा जिला मंत्री इन्दर भगत के नेतृत्व में नगरवासियों ने बुधवार को कलेक्टर, महापौर और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन…..
मांग यातायात राज्य शिकायत समस्या

अंबिकापुर नगर की सड़कों में मवेशियों के झुंड से हो रही दुर्घटनाएं, भाजपा जिला मंत्री इन्दर भगत के नेतृत्व में नगरवासियों ने बुधवार को कलेक्टर, महापौर और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन…..

Sarguja express….

अम्बिकापुर ….नगर की सड़कों, चौक चौराहों पर मवेशियों के झुंड से हो रहे यातायात व्यवधान को ठीक करने की मांग को लेकर भाजपा जिला मंत्री इन्दर भगत के नेतृत्व में नगरवासियों ने बुधवार को कलेक्टर, महापौर और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कहा कि शहर की सड़कों पर विगत कुछ माह से मवेशियों का जिस प्रकार जमावड़ा लगा हुआ है, यह नगरीय व्यवस्था के लिए उचित नहीं है। सघन ट्रैफिक क्षेत्रों में इस कारण पूर्व में लगातार गम्भीर अनके दुर्घटनाएं हुई हैं। जिसमें जान-माल की हानि हुई है और आगे भी दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। यह यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर नगर की गति को भी धीमी कर रहे हैं। यह अवस्था यातायात व्यवस्था के लिए चिंतनीय है। उन्होंने मांग किया कि भविष्य के किसी अप्रिय घटना घटने से पूर्व शहर की सड़को पर जमावड़ा लगाए मवेशियों की उचित व्यवस्था की जाए ताकि सड़कों को यातायात हेतु सुविधाजनक बनाया जा सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में रामसेवक साहू , सत्यम साहू , डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा, सुमित गुप्ता, आर्यन गुप्ता, योगेश गुप्ता, राकेश कुशवाहा, उमेश किस्पोट्टा, अमरेश साहू , सुनिल एक्का, प्रकाश सिंह श्याम, विकास साहू , दीपक मांझी सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *