4 October 2024
अंबिकापुर के स्वच्छता चेतन पार्क स्थित एसएलआरएम सेंटर आग से पूरी तरह हुआ स्वाहा… मणिपुर चौकी तक पहुंची आग, भीषण आग में 50 से अधिक दमकल वाहन का आग बुझाने हुआ उपयोग, देर रात कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
राज्य हादसा

अंबिकापुर के स्वच्छता चेतन पार्क स्थित एसएलआरएम सेंटर आग से पूरी तरह हुआ स्वाहा… मणिपुर चौकी तक पहुंची आग, भीषण आग में 50 से अधिक दमकल वाहन का आग बुझाने हुआ उपयोग, देर रात कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद

अंबिकापुर। अंबिकापुर में दिवाली की देर

रात आगजनी की बड़ी घटना में स्वच्छता चेतना पार्क स्थित एसएलआरएम सेंटर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, जबकि इसके बगल में स्थित मणिपुर थाना को भी आग की चपेट में आ जाने से क्षति पहुंची है।
दमकल विभाग ने साथ नगर निगम की जल शाखा ने आग पर काबू पाने में ताकत झोंक दिया मगर 6 घंटे से भी अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी एसएलआरएम में की आग पूरी तरह से नही बुझ पाई है।
50 से अधिक दमकल वाहन के साथ पुलिस के जवान भी आग बुझाने मशक्कत करते रहे, मणिपुर थाना से महत्वपूर्ण फाइल,दस्तावेज और समान बचा लिया गया। देर रात करीब 1 बजे आगजनी की घटना हुई। आग कैसे लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः आतिशबाजी की चिंगारी से यह हादसा हुआ होगा। घटना की सूचना पर कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, नगर सेना के जिला सेनानी एसके कठुतिया सहित जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। गनीमत था कि यह घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना से हड़कंप मचा रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *