अंबिकापुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर अंतर्गत राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर में दिनांक 4 से 6 अक्टूबर 2023 तक उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर अजय कुमार तिर्की महापौर अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्ष डॉ एस के सिन्हा अधिष्ठाता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय में अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर के करकमलों द्वारा उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 कृषि महाविद्यालय के 215 बालक बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस खेल एवं विभिन्न एथलेटिक्स का आयोजन होना है।
इस दौरान कृषि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.वी के सिंह, डॉ. डीके गुप्ता अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कोरिया, डॉ. पीएस राठिया अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय प्रतापपुर एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ.ए.के.नायक, कृषि महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, टीम मैनेजर, निर्णायक टीम एवं मीडिया टीम आदि उपस्थित रहे।