10 December 2024
अंतर्राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता नई दिल्ली हेतु सरगुजा की टीम रवाना….इंडियन ओपन इंटरनेशनल के तृतीय संस्करण की प्रतियोगिता हो रही आयोजित…भारत सहित 15 देशों के खिलाड़ी हो रहे शामिल..योद्धा एकिकबाक्सिंग एकेडमी अंबिकापुर ज़िला के 2 खिलाड़ी एवं 1 रेफरी कर रहे शिरकत
खेल देश राज्य

अंतर्राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता नई दिल्ली हेतु सरगुजा की टीम रवाना….इंडियन ओपन इंटरनेशनल के तृतीय संस्करण की प्रतियोगिता हो रही आयोजित…भारत सहित 15 देशों के खिलाड़ी हो रहे शामिल..योद्धा एकिकबाक्सिंग एकेडमी अंबिकापुर ज़िला के 2 खिलाड़ी एवं 1 रेफरी कर रहे शिरकत

अंबिकापुर.वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में के डी जाधव इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तृतीय इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 से 11 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में देश विदेश के लगभग 700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सरगुजा जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सूर्यवंशी ने बताया कि उक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों से 700 खिलाड़ी आ रहे हैं. महासचिव सरवर एक्का के नेतृत्व में हिस्सा ले रहे जिसमे बालक वर्ग नील फ्लेंडर तथा बालिका वर्ग में स्वाति राजवाड़े अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। रेफरी के रूप में रेफरी डिप्लोमा कोर्स हेतु सरवर एक्का शामिल होंगे। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सूर्यवंशी ने बताया कि उक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के खिलाड़ियों के साथ साथ इराक ,जॉर्डन, कजाकिस्तान ,तजाकिस्तान, तुर्की , स्विट्जरलैंड उज़्बेकिस्तान, क्रोशिया, इस्टोनिया, सिंगापुर, नेपाल, फिनलैंड,ग्रेट ब्रिटेन सहित 14 देश के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे, निश्चित तौर पर राज्य के खिलाड़ियों को अपने ही देश में विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलकर एवं उनके क्रीड़ा कौशल को देखकर बहुत कुछ सीखने मिलेगा। इन्होंने बताया कि इस अवसर पर किकबाकसिंग खेल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन (वाको) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राय बेकर (इटली), रिंग रेफरी कमेटी के चेयरमैन यूरी लक्तिको (इस्तोनिया) एवं तातामी कमेटी के चेयरमैन ब्रायन बैक (ग्रेट ब्रिटेन) भारतीय किकबाक्सिंग संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के साथ विषेश रूप से उपस्थित रहेंगे। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु इंडियन ओपन चैंपियनशिप की ब्रांड एंबेस्टर के रूप में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय किकबाक्सिंग खिलाड़ी एवं बालीवुड की अभिनेत्री रितिका सिंह उपस्थित रहेंगी। राष्ट्रीय महासचिव संजय यादव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स में खिलाड़ी अपना दांव पेंच दिखाएंगे। उक्त प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से डिजिटल है, यानी सदस्य पंजीकरण, इवेंट भागीदारी, स्कोरिंग, परिणाम सभी ग्लोबल स्पोर्टडेटा इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली के माध्यम से किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राज्य टीम के सदस्यों को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सूर्यवंशी, नितिन श्रीवास्तव, श्रीमती वर्षा गुप्ता, अतुल मेहता, रेखा मेहता, पुष्पेंद्र सिंह, अमन जेनिश लकड़ा, लकी ठाकुर, विनय मरकाम, खेलावन दास एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *