अंबिकापुर। खैरबार रोड घुटरापारा में असामाजिक तत्वों के द्वारा रात में मुहल्ले के सभी घर के दरवाजा में धमकी भरा पर्चा दो के सिक्के के साथ चिपकाया गया मिला है। इस पर्चे के मिलने के बाद घरवालों में दहशत व्याप्त है। पर्चे में लिखा हुआ है … Hello..मैं z-a ….हमसे आप लोग को कौन बचाएगा। पर्चे में दो का सिक्का भी लगाया।
जब से लोग पर्चा देखे हैं क्षेत्र में डर का माहौल निर्मित हो गया है। आगे कोई अप्रिय घटना ना घटित हो इसलिए मामला को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इश्तियाक बउवा खान के साथ कोतवाली थाना पहुंच सभी लोग ज्ञापन दिए।
ज्ञापन देने में राजेश प्रसाद गुप्ता, आर्यन वर्मा , मोसाहेब अंसारी, समसेर, जकी इमाम,वाली मोहम्म,समशाद,मो नूर,सरफराज,जसीम,इस्लाम जमालुद्दीन,परवेज,जितेंद सोनी,मिनहाज अंसारी सभी लोग उपस्थित रहे।