22 December 2024
Breaking news…स्थगित हुई आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 8 दिसंबर से फिर होगी प्रारंभ
आदेश राज्य

Breaking news…स्थगित हुई आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 8 दिसंबर से फिर होगी प्रारंभ

Sarguja express….

अम्बिकापुर।जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत सरगुजा रेंज के विभिन्न इकाईयों हेतु आवेदित पदों की भर्ती केन्द्र 10वीं वाहिनी, छसबल, सिलफिली, जिला-सूरजपुर में दिनांक 16.11.2024 से प्रारंभ की गई थी। माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया दिनांक 27.11.2024 से स्थगित की गई थी। माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. के पारित अंतिम निर्णयानुसार भर्ती प्रक्रिया पुनः दिनांक 08.12.2024 से प्रारंभ हो रही है। अभ्यर्थी, जिन्हें दिनांक 08.12.2024 को दस्तावेज जाँच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं वे दिनांक 08.12.2024 को भर्ती केन्द्र-10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली जिला-सूरजपुर में निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे। इसी प्रकार क्रमशः पूर्व जारी प्रवेश पत्र में तिथि अनुसार अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को भर्ती केन्द्र में उपस्थित होंगे। दिनांक 27.11.2024 से 07.12.2024 तक जिन अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न होनी थी, उनकी भर्ती तिथि एवं प्रवेश पत्र पृथक से जारी किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *