5 February 2025
Breaking…..अमेरा परियोजना…. लोगों ने एकमत होकर जमीन किसी भी स्थिति में नहीं देने का लिया निर्णय
आयोजन बड़ी खबर बैठक राज्य विरोध

Breaking…..अमेरा परियोजना…. लोगों ने एकमत होकर जमीन किसी भी स्थिति में नहीं देने का लिया निर्णय

Sarguja express…..

अम्बिकापुर।आज ग्राम पंचायत परसोडीकला लखनपुर में अमेरा परियोजना के विस्तार हेतु ग्राम परसोडीकला और कटकोना की भूमि को लिया जाना है इन्ही विषयों को लेकर आज बैठक अयोजित किया गया था, पिछले कुछ दिनों पहले ग्राम के निस्तारी तालाब को एसईसीएल द्वारा रात में मनमाना तरीके से चोरी छिपे जेसीबी से खोदना चालू कर दिया था जिसे लेकर खूब विवाद भी हुआ था और तहसीलदार को बुला कर ग्रामीणो की उपस्थित में आवेदन भी दिया गया था!!
इन्ही विषयों को लेकर स्थाई समाधान हेतु आज कोर्ट के मार्गदर्शन हेतु कोर्ट के विख्यात वकील डॉ जे पी श्रीवास्तव जी और रणविजय सिंह देव जी के उपस्थिती में ग्रामवासियों की बैठक आयोजित हुई, बैठक में भूमि अधिग्रहण, पेशा कानून पर चर्चा हुआ सभी लोगों ने एकमत होकर जमीन किसी भी स्थिति में नहीं देने का निर्णय लिये।आज तक ग्राम पंचायत परसोडीकला हो या कटकोना के किसी भी सरपंच के द्वारा हां ग्रामवासियों द्वारा खदान खोलने या विस्तार हेतु सहमति नहीं दी गई है इसके बावजुद एसईसीएल के दबाव में आकर प्रसाशन के संरक्षण में किसानो के भूमि से सटाकर खुदाई कार्य चालू कर दिया था जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है और मेड टूटकर खदान की ओर चला गया हैं इन सभी विषयों को लेकर ग्रामीण एक मत होकर ज़मीन नहीं देने का और कोर्ट का रुख अपनाने का निर्णय लिये। आज की इस बैठक में वकील साहब डॉ जे पी श्रीवास्तव , रणविजय सिंह देव , पूर्व जनपद सदस्य श्री धर्मेन्द्र कुमार झारिया , सरपंच नंदलाल सिंह जी, उपसरपंच गोवर्धन राजवाड़े , अदवंस राजवाड़े जी, सुनील राजवाड़े , हलेश्वर राजवाड़े ,जगत राम , मुनेश्वर जी, श्रीमती सोना बाई , श्रीमती कांता राजवाड़े , दिनेश राजवाड़े, अदिबल, शिवपाल राजवाड़े आदि ग्राम के सभी वरिष्ठगण व ग्रामीण जन उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *