Sarguja express
अंबिकापुर….। खेत में पानी पटाने के दौरान मोटर पंप के तार से करंट लगने से पति और पत्नी दोनों की मौत हो गई घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मामले में मार्ग कायम कर लिया है.
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के मुडेसा अवराडुगू निवासी करीमन साय पिता जागर साय उम्र 56 वर्ष मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे घर पहुंचा और घर के समीप ही धान के खेत में पानी पटाने के लिए मोटर पंप स्टार्ट किया. इसी दौरान मोटर पंप के खुले तार के संपर्क में आने से उसे करंट का झटका लगा और वह वही गिर गया. यह देखकर उसकी पत्नी दिल कुंवर उम्र 52 वर्ष उसे बचाने के लिए दौडी. वह भी करंट के संपर्क में आ गई. दोनों की ही मौत मौके पर ही हो गई. बड़ी बात यह है कि इस वक्त उनके दो मासूम पोते स्कूल से घर पहुंचे हुए थे. शुक्र है कि वे दोनों खेत की ओर नही गए, नहीं तो और भी बड़ी घटना हो सकती थी.