Sarguja express…..
उदयपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सरगुजा ओलंपिक के अंतर्गत जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 28 जनवरी से 02 फरवरी तक आयोजित की जा रही है, जिसमें आज फुटबॉल, कबड्डी, कराटे एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं संपन्न हो रही हैं।
सरगुजा ओलंपिक का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करना है। इस आयोजन के माध्यम से ग्राम, संकुल, जनपद और जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी आगे राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व में माननीय मंत्री श्री राजेश अग्रवाल एवं युवा आयोग अध्यक्ष द्वारा किया गया था। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया.प्रतियोगिता का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री बन सिंह नेताम एवं जनपद पंचायत सीईओ श्री वेद प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में पंचायत इंस्पेक्टर श्री विपिन चौहान, उद्घोषक सुरीत राजवाड़े एवं अरविंद ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इसके अलावा पीटीआई सुरेन्द्र, कमलेश, अनिल एक्का, जय प्रकाश, मदन गोपाल, सविता चंद्राकर, कौशल्या भगत, नरेश एक्का, शांतिएल बड़ा, मोतीलाल तिग्गा, दीप नारायण राजवाड़े, अकलीमा बेगम, मंजुला यादव सहित चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के विशेष सहयोग से प्रतियोगिता का सफल संचालन किया जा रहा है।
>खेल मैदान में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह सरगुजा ओलंपिक की सफलता को दर्शा रहा है। आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है।

