Sarguja express…..

अम्बिकापुर/अणुव्रत क्रिएटिविटी विश्व भारती कार्यक्रम के कलैंडर का अम्बिकापुर में निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, अपर कलेक्टर अमृतलाल धुर्वे, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता गिरीश गुप्ता, निदेशक जन शिक्षण संस्थान एम सिद्दीकी, सरगुजा साइंस ग्रुप के आंचल ओझा, अणुव्रत सोसायटी की राज्य प्रभारी ममोल कोचेटा सहित अणुव्रत सोसायटी की सरगुजा इकाई के हाथों विमोचन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर निगम के सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी ने कहा कि स्कूलों में छोटे-छोटे प्रयोग के जरिये मानवता, संस्कार एवं संस्कृति के प्रति जागरूक करते हुए उसे प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जोड़ना और सबके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में यह बहुत बड़ा प्रयास है, इसके लिए अणुव्रत समिति को बहुत बधाई।
अपर कलेक्टर अमृतलाल धुर्वे ने कहा कि पर्यावरण, वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त भारत एवं देश की संस्कृति को लेकर स्कूलों में कार्य करना एक बड़ा संदेश है। बच्चों के माध्यम से किया गया यह प्रयास समाज को सकारात्मक संदेश देगा।
साक्षरता के जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास द्वारा स्वयं में परिवर्तन लाने की शिक्षा अणुव्रत के माध्यम से मिलता है।
निदेशक जन शिक्षण संस्थान एम सिद्दीकी ने कहा कि अणुव्रत के माध्यम से संस्था के प्रयासों द्वारा मेरे द्वारा भी कई शपथ ली गई थी और स्वयं में बदलाव लाने प्रयासरत हूँ। यह आंदोलन समाज के लिए सकारात्मक है। अणुव्रत की राज्य प्रभारी ममोल कोचेटा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दो स्कूल के 10 बच्चों से शुरू हुआ यह आंदोलन आज छत्तीसगढ़ के हजारों बच्चों तक पहुंच गया है। यह सब आप सब के सहयोग से ही सम्भव हुआ है आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तर पर अणुव्रत क्रिएटिविटी सोसायटी के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ब्रिलिएंट स्कूल की छात्राएं अनुष्का सिंह एवं यशस्वी सिंह सहित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र आदित्य साहू को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर समानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही सी बने हर्षित जैन को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रभारी ममोल कोचेटा ने किया। आभार प्रदर्शन अंचल ओझा ने किया। इस अवसर पर पार्षद शशिकांत जायसवाल, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष धनपत जी महनोत, मंत्री महेन्द्र बोथरा, कोषाध्यक्ष हनुमान डागा, सह सचिव मनोज बोथरा, सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य मीरा साहू, सदस्य प्रतिमा त्रिपाठी, ज्योत्स्ना पालोकर, मीरा महनोत,ब्रिलियट पब्लिक स्कूल शिक्षक संध्या सिंह, मीनाक्षी जैन, जैन समाज में सी ए बने हर्षित जैन, प्रीति तिवारी, रुक्मणि जायसवाल, विवेक सिंह, रमेश यादव, रुपाली, रेणु यादव, वंदना मानिकपुरी, अंजुबाला तिर्की, सुनीता सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

