Sarguja express

अंबिकापुर…आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले मे थाना बतौली पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी उमेश कुमार यादव पिता राजाराम उम्र 24 वर्ष निवासी मुर्ताडांड चिपरकाया थाना बतौली के द्वारा मृतिका को नाबालिक जानते हुए भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया एवं बाद मे शादी करने से मना कर देने पर मृतिका परेशान एवं प्रताड़ित होकर आम पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
इसकी जानकारी मिलने पर आरोपी उमेश यादव के खिलाफ अपराध सदर धारा का कृत्य पाये जाने से थाना बतौली मे धारा 65(1), 64(2)(एम), 107 बी.एन.एस., 4,6 पोक्सो एक्ट एवं 3(2)(वी) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी उमेश यादव को तलब कर घटना के सम्बंध पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम उमेश कुमार यादव पिता राजाराम उम्र 24 वर्ष बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित करना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध सदर धारा का सबूत पाये जाने प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बतौली निरीक्षक विवेक सेंगर,सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक रविश लकड़ा, अनूप कुजूर, महिला आरक्षक मेरी क्लोरेट तिर्की, आरक्षक राजेश खलखो,राजू कुजूर, जोगी बड़ा, भगलू राम, गजानंद पैकरा, संतोष बरवा सक्रिय रहे।

