31 January 2026
यूजीसी के काले कानून के विरोध में सवर्ण समाज के द्वारा 1 फरवरी को भारत बंद का आह्वान
सूचना देश फैसला बड़ी खबर राज्य विरोध

यूजीसी के काले कानून के विरोध में सवर्ण समाज के द्वारा 1 फरवरी को भारत बंद का आह्वान

Sarguja express

अंबिकापुर. केंद्र सरकार द्वारा लागू नए यूजीसी के काले कानून के विरोध में सवर्ण समाज के द्वारा 1 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है अतः अंबिकापुर बंद करने की सूचना अतुल सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका निगम को देने के पश्चात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक  को समर्थन देने के लिए आग्रह किया गया जिसमें उन्होंने साथ होने की बात कही युवा क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष शिवेश सिंह ने बताया कि 1 तारीख को प्रातः 10:00 बजे सभी सवर्ण समाज राम मंदिर में एकत्रित होंगे और वहां से सदर रोड होते हुए महामाया चौक संगम चौक देवीगंज रोड होते हुए घड़ी चौक पर सभा का आयोजन होगा जिसमें प्रमुख रूप से क्षत्रिय समाज ब्राह्मण समाज अग्रवाल समाज कायस्थ सिख समाज बंग समाज पनिका समाज उपस्थित रहेंगे अन्य सवर्ण समाज से भी अनुरोध है कि इस रैली में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं यह रैली किसी जाति विशेष का अपमान या विरोध के लिए नहीं है यह अपने हक की लड़ाई के लिए है आवेदन देने के दौरान सवर्ण समाज के प्रमुख प्रमुख साथ गए थे जिसमें अतुल सिंह शशिकांत सिंह रणवीर सिंह छाबड़ा विजय गुप्ता कैलाश मिश्रा प्रदीप शुक्ला महेंद्र सिंह छाबड़ा अनिल तिवारी संजय अग्रवाल चिक्कीविजय सिंह भीम सिंह अमित सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *