31 January 2026
आंगनबाड़ी निर्माण को लेकर दो ग्रामों के बीच बनी विवाद की स्थिति….सैकडों की संख्या में ग्रामीण लुण्ड्रा पहुंच जनपद सीईओ व थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
आरोप क्राइम बड़ी खबर मांग राज्य विरोध शिकायत

आंगनबाड़ी निर्माण को लेकर दो ग्रामों के बीच बनी विवाद की स्थिति….सैकडों की संख्या में ग्रामीण लुण्ड्रा पहुंच जनपद सीईओ व थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Sarguja express….

लुण्ड्रा / लुण्ड्रा विकाश खंड के ग्राम पंचायत सहनपुर व अगासी के बीच आंगनबाड़ी  भवन निर्माण को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है तीन दिन पूर्व ग्राम अगासी के सरपंच सहित ग्रामीणों ने लुण्ड्रा थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई की हम अपने ग्राम अगासी ग्राम में स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कर रहे हैं जिसका ग्राम सहनपुर निवासी कुछ तथा कथित लोगों द्वारा रात्रि में आकर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन को लगातार दो बार तोड़फोड़ कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है वहीं आर्थिक नुकसान भी पहुंचाई जा रही है  इधर शिकायत की जानकारी मिलते ही 2 दिन बाद सहनपुर के ग्रामीण भी एकजुट होकर सैकड़ो की संख्या में लुण्ड्रा पुलिस थाना पहुंचे एवं एक पक्षीय कार्यवाही को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए   अपनी ओर से भी शिकायत दर्ज करवाई है और कहा है कि ग्राम  पंचायत अगासी के कुछ लोगों द्वारा जबरन हमारे गांव सहनपुर के शिवायन में निर्माण करवाया जा रहा है जिसका विरोध करने पर झूठा केश कर परेशान किया जा रहा है वहीं जनपद कार्यालय पहुंच मुख्य कार्यपालन  अधिकारी को ज्ञापन सौप स्थल का निरीक्षण कर व स्वीकृत ग्राम में ही आंगनवाड़ी भवन बनाए जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि मामला स्पस्ष्ट नहीं होता है तो कार्य को ही निरस्त कर दिया जाए और नए सिरे से सीमांकन व चिन्हांकन  करवा निर्माण कार्य की पुनः स्वीकृति की कार्यवाही की जावे जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रीती भगत  ने संबंधित मामले को उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लाकर उचित व सही निराकरण करने की आश्वासन दिया है । इस दौरान सहनपुर के  सरपंच श्रीमती प्रमीला खाखा एवं पर्व जनपद अध्यक्ष व जनपद सदस्य गंगा प्रसाद टेकाम दिनेश जायसवाल विकाश जायसवाल   कुंवर साय  बाली यादव राजनाथ यादव  के अलावा सैकडों की सख्या में सहनपुर के ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *