31 January 2026
सरगुजा जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप….पुलिस चप्पे-चप्पे की ले रही तलाशी, मेटल डिटेक्टर से जांच
क्राइम देश बड़ी खबर राज्य

सरगुजा जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप….पुलिस चप्पे-चप्पे की ले रही तलाशी, मेटल डिटेक्टर से जांच

Sarguja express

अंबिकापुर.सरगुजा जिला कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल जिला कोर्ट के ईमेल एड्रेस पर भेजा गया है। इसे जिला जज ने रिसीव किया। डॉग स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड की टीम परिसर की तलाश ले रही है। <span;>बम की धमकी मिलने के बाद एसपी और एएसपी समेत पुलिस सरगुजा जिला कोर्ट पहुंचे। कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों और गाड़ियों की भी जांच की जा रही है। सरगुजा एसपी ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। कोर्ट परिसर की तलाशी ली जा रही है। डॉग स्क्वॉयड को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिला न्यायालय के न्यायाधीश को ई-मेल पर धमकी भरा ई-मेल मिला था। इसमें आज जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसकी जानकारी जिला न्यायाधीश ने सरगुजा पुलिस को दी।

सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी अमोलक सिंह, सीएसपी राहुल बंसल सहित पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम के साथ बम और डॉग स्क्वायड की टीम जिला न्यायालय पहुंची।

पुलिस अधिकारियों ने न्यायालय में आने-जाने वाले लोगों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर के साथ जवानों को गेट पर तैनात कर दिया। सभी कार और बाइक सवारों की तलाशी ली गई। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम ने न्यायालय परिसर की जांच की। <span;>सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि, सिक्योरिटी थ्रेट का एक ई-मेल आया है। इसकी सूचना हमें न्यायालय से मिली है। सूचना पर यहां पुलिस बल लगाया गया है। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम लगाई गई है। ई मेल मिला है, उसको भी हमने संज्ञान में लिया है।

एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि, अभी तक कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिला है। लगातार जांच की जा रही है। यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। ई-मेल आउटलुक से आया है। जिसे चेक किया जा रहा है कि कहां से आया है, क्या उद्देश्य है। इसकी जांच कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस की टीम ने न्यायालय के चप्पे-चप्पे, कमरों, पार्किंग एरिया और गलियारों की बारीकी से जांच की। अचानक हुई इस कार्रवाई से परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और पक्षकारों के बीच कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

छत्तीसगढ़ के कई न्यायालयों को भी आ चुका है धमकी भरा ई-मेल

इससे पहले छत्तीसगढ़ के जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल 20 दिन पहले आया था। इसमें दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी की अदालतें शामिल थे। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद इन न्यायालयों की जांच की गई। बताया गया है कि ये धमकी भरा ई-मेल तमिलनाडू से आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *