Sarguja express
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम कोल्ड स्टोरेज में आपराधिक विश्वासघात कर आगजनी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जयशंकर साहू, निवासी बिलासपुर चौक, ने थाना मणिपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी का बिलासपुर रोड सांडबार बेरियर के पास श्याम कोल्ड स्टोर है, जहां धान और महुआ का भंडारण किया जाता है। कोल्ड स्टोरेज की देखरेख और मैनेजर का कार्य पिछले तीन वर्षों से पत्थलगांव निवासी टिकेश्वर यादव उर्फ बीर यादव कर रहा था और पूरे स्टोर की जिम्मेदारी उसी के पास थी।
दिनांक 10/11/25 को प्रार्थी द्वारा महुआ के स्टॉक के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने 356 बोरी महुआ शेष होना बताया। इसी दौरान महुआ खरीदने एक व्यापारी के आने पर आरोपी ने दो मजदूरों को बुलाया। मजदूरों के पहुंचने पर आरोपी उन्हें अंदर लेकर गया और ऊपर तले में माल चेक करने की बात कहकर अकेला चला गया। कुछ देर बाद मजदूरों ने ऊपर जाकर देखा तो महुआ डंप की गई जगह पर आग लगी हुई थी। नीचे लौटने पर उन्होंने देखा कि आरोपी धान रखने की जगह पर रखे बोरों में भी आग लगा रहा था। पूछने पर वह यह कहते हुए बाहर निकल गया कि आग लग गई है और वह फायर स्टेशन को सूचना देने जा रहा है। इसके बाद वह अपनी कार क्रमांक CG 07 CD 3407 से मौके से फरार हो गया।
आगजनी की घटना में करीब 20 बोरी धान और 2 बोरी महुआ जल गई, जिससे प्रार्थी को लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ। जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने पहले ही 356 बोरी महुआ को मालिक की जानकारी बिना बेच दिया था और हिसाब देने से बचने के लिए जानबूझकर आग लगाई थी।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 310/25 धारा 326(जी), 316(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपी टिकेश्वर यादव उर्फ बीर, पिता रेवानंद यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी सिंधुमार सिसिरिंगा, थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने महुआ को धीरे-धीरे आसपास के गांवों में बेच दिया और प्राप्त रकम खाने-पीने में खर्च कर दी।
आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रहे।

