13 January 2026
मवेशी चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख का मशरूका जब्त
कार्रवाई क्राइम राज्य

मवेशी चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख का मशरूका जब्त

Sarguja express….

अम्बिकापुर। थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 7 मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 रास मवेशी, 12 हजार 300 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त बलेनो कार और पिकअप वाहन जब्त किया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अंकित तिवारी, निवासी चांदनी चौक घुटरापारा अम्बिकापुर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 जनवरी 2026 की सुबह करीब 5 बजे खैरबार रोड नहर किनारे नीले रंग की बलेनो कार और पिकअप वाहन में सवार 6-7 लोग गाय और बछड़ों को रस्सी से बांधकर पिकअप में लोड कर रहे थे। पूछताछ करने पर संदेह होने पर प्रार्थी ने उनका पीछा किया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम रनपुरखुर्द बस्ती में घेराबंदी कर दोनों वाहनों को पकड़ा। पिकअप वाहन में चार मवेशी लोड पाए गए। मौके पर 7 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद सभी आरोपियों एवं वाहनों को थाना लाकर जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. अकरम अंसारी, असलम खान, इरबाज खान, अमजद खान, शाहरुख अंसारी, फिदाउल अंसारी एवं अब्बु सहाब अंसारी के रूप में हुई है, जो सभी झारखंड के विभिन्न जिलों के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुले में विचरण करने वाले मवेशियों को चारपहिया वाहनों में लोड कर चोरी करना और उन्हें गुमला (झारखंड) ले जाकर बेचने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 25/26 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक परीक्षण अधिनियम 2004 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 जोड़ी है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा, प्रभारी साइबर सेल एएसआई अजित कुमार मिश्रा सहित पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *