Sarguja express……
अंबिकापुर...मनरेगा की पुनः बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस का आखिल भारतीय मनरेगा बचाओ संग्राम 10 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। मनरेगा को समाप्त कर मोदी सरकार के द्वारा प्रस्तुत नयी योजना को ग्रामीण मजदूरों के हितों पर कुठाराघात बतलाते हुए कांग्रेस ने पूरे देश मे 45 दिनों के आंदोलन की घोषणा की है जो 10 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 फरवरी तक चलेगी। इसके तहत 10 जनवरी को जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस और 11 जनवरी को गाँधीजी या बाबा साहेब की प्रतिमा के सम्मुख 1 दिवसीय उपवास और प्रतीकात्मक विरोध किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा सरगुजा जिले में प्रेसवार्ता के लिये पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह को अधिकृत किया गया है। 11 तारीख को जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मनरेगा मजदूरों के साथ एआईसीसी सचिव और छत्तीसगढ़ की सहप्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग के नेतृत्व में होगा। 12 जनवरी से 29 जनवरी तक कांग्रेस मनरेगा को लेकर गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाएगी। 30 जनवरी को वार्ड और ग्राम स्तर पर धरने के कार्यक्रम होगा जबकि 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तरीय धरना होगा। 7 से 15 फरवरी के मध्य राज्यों में विधानसभा का घेराव होगा। 16 से 25 फरवरी के मध्य आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी क्षेत्रवार रैलियां आयोजित करेगी। मनरेगा मजदूरों के हित मे पूरे आंदोलन को गंभीरता से करने के लिये राज्य, जिला ब्लॉक के लिए प्रभारियों की नियुक्ति करने के साथ ही साथ समन्वय समिति गठित किया जा रहा है।

