25 January 2026
यूनिवर्सिटी की इनोवा बेकाबू होकर पलटी, एक की मौत…प्रबंधन को बिना जानकारी दिए गाड़ी ले गया था ड्राइवर, तेज रफ्तार में हुआ हादसा
हादसा राज्य

यूनिवर्सिटी की इनोवा बेकाबू होकर पलटी, एक की मौत…प्रबंधन को बिना जानकारी दिए गाड़ी ले गया था ड्राइवर, तेज रफ्तार में हुआ हादसा

Sarguja express…..

अंबिकापुर.सरकारी इनोवा कार बनारस रोड पर लटोरी चौकी इलाके में बलसेड़ी के पास तेज रफ्तार में पलट गई। हादसे में इनोवा ड्राइवर के एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इनोवा का ड्राइवर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को बिना बताए कार लेकर चला गया था। घटना लटोरी चौकी इलाके में हुई।

जानकारी के मुताबिक, संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी की इनोवा गाड़ी नंबर सी जी 02-5504 का ड्राइवर रविंद्र कुमार रविवार दोपहर मैनेजमेंट को बिना बताए निकला था। शाम को वह अपने साथी रमेश विश्वकर्मा के साथ बलसेड़ी पहुंचा। दोनों अंबिकापुर की ओर लौट रहे थे। तेज रफ्तार में चल रही इनोवा कार बलसेड़ी के पास सड़क से उतरकर एक खेत में दो बार पलट गई।
हादसे में इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में इनोवा सवार रमेश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर रविन्द्र कुमार भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर लटोरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के दौरान इनोवा वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। चिकित्सकों ने बताया कि, ड्राइवर रविंद्र कुमार नशे की हालत में था। ड्राइवर ने खुद स्वीकार किया कि उसने अपने साथी रमेश विश्वकर्मा के साथ शराब पी थी।

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव बोले-होगी कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलने पर सोमवार को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव एसपी त्रिपाठी ने बताया कि, ड्राइवर रविंद्र कुमार बिना प्रबंधन को जानकारी दिए गाड़ी लेकर गया था। उसे गाड़ी जमा कराने का निर्देश दिया गया था। कुलसचिव एसपी त्रिपाठी ने बताया कि, प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। यह भी जांच होगी कि सुरक्षा गार्डों और संबंधित प्रभारियों की मौजूदगी में बिना अनुमति सरकारी वाहन कैंपस से बाहर कैसे निकली। मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
इधर मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *