25 January 2026
अंबिकापुर में कारोबारी से 20 लाख की लूट, पूर्व के कर्मचारी सहित दो गिरफ्तार…..पुलिस ने लूटे गए पैसे किये बरामद… लुटेरे की मोटरसाइकिल भी जप्त…
कार्रवाई क्राइम राज्य सफलता

अंबिकापुर में कारोबारी से 20 लाख की लूट, पूर्व के कर्मचारी सहित दो गिरफ्तार…..पुलिस ने लूटे गए पैसे किये बरामद… लुटेरे की मोटरसाइकिल भी जप्त…

Sarguja express

अंबिकापुर. रविवार की रात शहर के बीच कैलाश मोड में मोबाइल दुकान संचालक से 20 लाख की लूट और दुकान संचालक  पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में पूरी रात पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कारोबारी से लूटे गए पैसे बरामद कर लिए हैं. लुटेरे की मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई है. बताया जा रहा है कि नगर के भाथूपारा के पास से मोटरसाइकिल जप्त की गई. अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी फरार जरूर हो गए थे परंतु बाद में पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि एक आरोपी उक्त मोबाइल दुकान का पूर्व में कर्मचारी रह चुका है. उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

बता दें कि  अनिल अग्रवाल मोबाइल कंपनी के सब-डीलरों से करीब 20 लाख रुपये का कलेक्शन कर स्कूटी से देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कैलाश मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश उनके पास मौजूद नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घायल कारोबारी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी । पुलिस इस गंभीर घटना को लेकर पूरी रात सर्च अभियान चलाती रही. आखिरकार देर रात पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की.  पुलिस ने लूट के पैसे और लुटेरे की मोटरसाइकिल बरामद कर ली. रात को अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए थे. बाद में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामले में उक्त मोबाइल दुकान के पूर्व कर्मचारी
आरोपी दीपक दास पिता जयमंगल दास 24 वर्ष खालपरा अमगासी लखनपुर व रोहित दास पिता भकुस दास भातुपारा अंबिकापुर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जिस प्रकार से शहर के बीच यह बड़ी घटना हुई उससे एक तरफ जहां लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया था वहीं पुलिस के द्वारा कुछ ही घंटे में आरोपी एवं पूरे रुपए बरामद कर लिए जाने से आम जनों में पुलिस पर विश्वास बढा है.

कार्यवाही में यह थे शामिल

प्रकरण की कार्यवाही में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक सी पी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अदीप सिंह, विवेक पांडेय, अजीत कुमार मिश्रा प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, अजय पांडे, छत्रसाल सिंह, जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, विवेक राय, नितिन सिन्हा, देवेंद्र पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की इस सराहनीय एवं त्वरित कार्रवाई की कैट ने की प्रशंसा

घटना की सूचना मिलते ही अम्बिकापुर साइबर सेल एवं पूरी पुलिस टीम त्वरित रूप से सक्रिय हुई और अथक प्रयासों के फलस्वरूप सुबह होते-होते लूट की पूरी राशि तथा लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। पुलिस की इस सराहनीय एवं त्वरित कार्रवाई की कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) भूरी-भूरी प्रशंसा करता है। पुलिस टीम की तत्परता एवं कार्यकुशलता के लिए शीघ्र ही उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस सफल कार्रवाई से आम जनता एवं व्यापारियों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है। सरगुजा पुलिस की प्रभावी कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल एवं पूरी पुलिस टीम को इस सफलता के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई प्रेषित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *