Sarguja express….
अंबिकापुर. रविवार की रात शहर के बीच कैलाश मोड में मोबाइल दुकान संचालक से लगभग 15 से 20 लाख की लूट और उसे पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में पूरी रात पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कारोबारी से लूटे गए पैसे बरामद कर लिए हैं. लुटेरे की मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई है. बताया जा रहा है कि नगर के भाथू पारा के पास से मोटरसाइकिल जप्त की गई. अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसकी खोजबीन में लगी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सफलता मिलेगी.

बता दें कि अनिल अग्रवाल मोबाइल कंपनी के सब-डीलरों से करीब 20 लाख रुपये का कलेक्शन कर स्कूटी से देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कैलाश मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश उनके पास मौजूद नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घायल कारोबारी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी । पुलिस इस गंभीर घटना को लेकर पूरी रात सर्च अभियान चलाती रही. आखिरकार देर रात पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी तो फरार हो गया परंतु पुलिस ने लूट के पैसे और लुटेरे की मोटरसाइकिल बरामद कर ली.

