Sarguja express….
अंबिकापुर..शहर में रविवार देर रात एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। मोबाइल कंपनी के डीलर और अग्रवाल इंटरप्राइजेज (राम मंदिर क्षेत्र) के संचालक अनिल अग्रवाल के साथ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर लगभग 20 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश मोड़ के पास हुई।
जानकारी के अनुसार अनिल अग्रवाल मोबाइल कंपनी के सब-डीलरों से करीब 20 लाख रुपये का कलेक्शन कर स्कूटी से देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कैलाश मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश उनके पास मौजूद नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घायल कारोबारी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस वारदात से शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

